ग्रेटर नोएडा। अपने विवादास्पद बयान ‘लप्पू सा सचिन, झिंगुर सा लड़का’ से सुर्खियों में आईं ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी मिथिलेश भाटी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार मिथिलेश ने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीमा हैदर और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।
मिथिलेश भाटी ने पाकिस्तान को ‘कायर’ देश बताते हुए कहा कि निर्दोष लोगों पर हमला करना उसकी पुरानी आदत है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान का कोई भी व्यक्ति कभी किसी का अपना नहीं हो सकता। सीमा हैदर, जो कि पाकिस्तान की बेटी है, उस पर भरोसा करना एक बड़ी भूल साबित हुई है। मिथिलेश ने यह भी सवाल उठाया कि जिस तरह सीमा हैदर हर छोटी-बड़ी बात पर तुरंत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालती है, उसने पहलगाम में इतने बड़े आतंकी हमले पर एक शब्द भी क्यों नहीं कहा? यह उसकी चुप्पी कई संदेह पैदा करती है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन पहलगाम में हमला हुआ, उसी दिन सीमा हैदर ने अपने बच्चों के साथ भारतीय तिरंगा फहराते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मिथिलेश ने इसे सिरे से ‘दिखावटी देशभक्ति’ करार दिया और कहा कि इस तरह के नाटकों से कोई देशभक्त साबित नहीं होता। सीमा हैदर के बार-बार सनातनी हिंदू होने के दावों पर भी मिथिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई भी सच्चा हिंदू अपने कमरे में मंदिर और मूर्तियों की इस तरह नुमाइश नहीं करता। उनके अनुसार, यह सब सीमा हैदर की ‘नौटंकी’ का ही एक हिस्सा है, जिसका मकसद सिर्फ लोगों की सहानुभूति बटोरना है।
मिथिलेश भाटी ने यह भी संभावना जताई कि शायद सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने उन्हें इस हमले पर कुछ भी बोलने से मना किया होगा, जिसकी वजह से वह चुप्पी साधे बैठी हैं। उन्होंने सरकार से कड़ी अपील करते हुए कहा कि सीमा हैदर ‘पाकिस्तान का कचरा’ है और उसे तुरंत वापस पाकिस्तान भेज देना चाहिए। मिथिलेश ने जोर देकर कहा कि भारत में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, जो देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं।