आगरा में 17 आईएएस प्रशिक्षुओं ने सिकंदरा साइट-सी का भ्रमण किया। यह भ्रमण जिलाधिकारी, आगरा के मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशों के क्रम में किया गया।
प्रशिक्षुओं को सिकंदरा साइट-सी में स्थित सगारी लैदर फुटवियर प्रा०लि० का भ्रमण कराया गया। इस कंपनी में जूता निर्माण की पूरी प्रक्रिया को देखा गया। कंपनी के निदेशक पी०के० गुप्ता और डेवलपमेन्ट मैनेजर अक्षत पचौरी ने प्रशिक्षुओं को जूता निर्माण की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षुओं को केन्द्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान का भी भ्रमण कराया गया। यह संस्थान उद्योग के लिए कुशल कारीगरों को तैयार करने के लिए काम करता है। संस्थान के निदेशक सचिन राजपाल ने प्रशिक्षुओं को संस्थान की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) और केन्द्रीय पादुका प्रशिक्षण संस्थान ने अपने-अपने विभाग का प्रस्तुतीकरण भी दिया। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक सी. के. मौर्य ने यूपीसीडा की विस्तार योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रशिक्षुओं ने इस भ्रमण से उद्योग और प्रशिक्षण संस्थानों की कार्यप्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह भ्रमण उनके लिए बहुत ही उपयोगी रहा।
प्रशिक्षु आईएएस के इस दल में अमित गुप्ता, अनिरुद्ध पांडे, अंजीत सिंह, अंकित कुमार जैन, अर्पिता अशोक ठुंबे, आयुषी जैन, माधव भारद्वाज, मोहम्मद इरफान, नामनीत सिंह, नयन गौतम, नितिन सिंह, प्रसन्न जीत कौर, पूजा मीणा, राहुल श्रीवास्तव, सक्षमा, श्रेयांशी जैन और स्मृति मिश्रा शामिल थे।
