खनन विभाग से अनुमति नहीं होने के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा था अवैध खनन

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
  • कथित रूप से मौखिक अनुमति लेकर शुरू हो गया अवैध खनन
  • घरेलू प्रयोग की जगह हो रहा व्यावसायिक प्रयोग

जगन प्रसाद

आगरा। थाना किरावली क्षेत्र अंतर्गत कागारौल मार्ग पर बीते मंगलवार को डंके की चोट पर हो रहे कथित अवैध खनन के वीडियो वायरल हुए थे। वायरल वीडियो में नियमों को धता बताकर जेसीबी द्वारा मिट्टी को डंफरों में भरा जा रहा था। इस मामले में एसडीएम किरावली द्वारा जानकारी करने की बात कही गयी थी|

बता दें कि बुधवार को अग्र भारत समाचारपत्र ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं खनन माफियाओं में भी भगदड़ की स्थिति बन गयी। आनन फानन में खनन को बंद कर खनन माफिया भाग निकले। सूत्रों के अनुसार कथित रूप से मौखिक अनुमति लेकर घरेलू अनुमति के लिए खनन की अनुमति प्राप्त की गयी थी। जबकि खनिज खनन विभाग से इसकी कोई अनुमति नहीं थी। खनिज खनन अधिकारी आरवी सिंह के मुताबिक किरावली तहसील क्षेत्र में वर्तमान में कहीं भी खनन की अनुमति नहीं दी गयी है। विगत में 16 मार्च को पूर्व की अनुमति समाप्त हो चुकी है। पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।

See also  कस्बे के नीरज पाराशर बने सवर्ण आर्मी के जिला संयोजक

अब देखना होगा कि खनन करने वालों के खिलाफ जिला खनन अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या फिर अन्य मामलों की तरह इस मामले में भी सेटिंग का खेल चलेगा । फिलहाल खनन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर आए दिन खनन माफिया अवैध खनन करने में सफल होते दिखाई दे रहे हैं ।

See also  IMA-आगरा और सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा ने की एयरपोर्ट डायरेक्टर से मुलाकात, ली जानकारियां
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment