लखनऊ । मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई और यूपी में मौसम ने करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई तो वहीं कई जिलों में तेज हवायें चलीं और आसमान पर बादलों का डेरा रहा। मौसम विभाग ने लखनऊ, मुरादाबाद सहित 25 जिले में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ों पर हुई बर्फबारी, बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात की वजह से ऐसा देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बदायूं, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी, आगरा और लखनऊ में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।