IMD Alert : बारिश से UP के कई शहरों में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, कई जिलों में स्‍कूल बंद

Dharmender Singh Malik
4 Min Read

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। प्रशासन ने लोगों को सावधान किया है। लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया है। रविवार की रात और सोमवार की सुबह हुई झमाझम बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। शहर थम सा गया है। लखनऊ, बरेली, सीतापुर, हरदोई सहित कुछ अन्‍य जिलों में प्रशासन ने एहतियातन स्‍कूल बंद कर दिए हैं।

बरेली में डीएम के आदेश पर 11 और 12 सितम्‍बर को कक्षा एक से 12 तक के सभी बोर्डों से मान्‍यता प्राप्‍त स्‍कूलों को बंद कर दिया है। लखीमपुर खीरी में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश से खेत-खलिहान लबालब हो गए हैं। बारिश के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा है। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है। सोमवार को ही बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में निपुण टेस्ट होना था, जिसे स्‍थगित कर दिया गया है। सीतापुर में 15 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। यहां भी डीएम ने स्‍कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। भारी बारिश के चलते सीतापुर में बिजली व्‍यवस्‍था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। कई उपकेंद्र ठप हो गए हैं। कही तार टूटे हैं तो कहीं खंभे गिरे हैं। सीतापुर और सिधौली के दो उपकेंद्रों से बिजली पूरी तरह ठप है। जलभराव से कई मोहल्लों में घर से निकलना मुश्किल है।

See also  बाईसी की उत्कृष्ट सांस्कृतिक परंपराओं के बीच मनाया गया गणतंत्र दिवस, सुधीर नारायण ने प्रस्तुत किया देशभक्ति संगीत

पीलीभीत में पिछले 48 घंटे में 50 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण खेत लबालब हो चुके हैं। हालांकि सोमवार को किसी स्कूल में अवकाश की घोषणा नहीं हुई है। सोमवार सुबह बनबसा बैराज से शारदा नदी में डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जबकि दियुनी डैम से देवहा नदी में 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। शारदा नदी से सटे इलाकों में एक बार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। फिरोजाबाद में भी बारिश के चलते कक्षा आठ तक के स्कूल बंद हैं। बदायूं में पिछले 24 घंटे से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। सोमवार सुबह से बादल छाए हुए हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में भारी बारिश और जलभराव के बीच बिजली कटौती ने भी लोगों की दिक्‍कतें बढ़ा दी हैं।

See also  सरकारी भूमि के सहारे निजी भूमि कब्जा कर बनाया जा रहा पीएम आवास

सोमवार सुबह ही जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने जिलों के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया क्योंकि मौसम विभाग ने और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की थी। डीएम कार्यालय की ओर से भी चेतावनी जारी की गई है कि कोई भी बिना किसी आवश्यक काम के घर से बाहर न निकले। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज बिजली और गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। चेतावनी में कहा गया है कि पेड़ों या कमजोर इमारतों के नीचे खड़े होने से बचें।डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब सुबह नगर निगम कमिश्नर इंद्रजीत सिंह के साथ फील्ड में थीं, उन्होंने जानकीपुरम क्षेत्र, मुंशीपुलिया का दौरा किया, उन्होंने जानकीपुरम के पंपिंग स्टेशनों का भी दौरा किया, इंद्रजीत सिंह ने कहा, पूरी रात भारी बारिश हुई, लेकिन हमारे कर्मचारी मैदान में हैं, और जहां भी भारी जलजमाव की सूचना है, वे पंप लगा रहे हैं।

See also  Agra News: डेरी संचालक को लगी पचास लाख की चपत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment