IMD ALERT : यूपी के इन 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

लखनऊ । मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई और यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली। प्रदेश के अधिकांश जिलों में शनिवार रात तथा शुक्रवार की सुबह बारिश हुई। वहीं कई स्थानों पर ओले भी गिरे।

मार्च महीने में यह तीसरी बार है, जब मौसम ने करवट बदली है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट वाले जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, संभल, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी के जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि मार्च के महीने में तीसरी बार मौसम ने करवट लिया है। मार्च के दूसरे सप्ताह में यूपी में बारिश हुई तो वहीं तीसरे सप्ताह में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला। फिलहाल, 29 मार्च तक 22.2 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश अब तक रिकॉर्ड किया गया है।

See also  Agra News : विधायक चौधरी बाबूलाल फर्स्ट डिवीजन से हुए पास

See also  17 तारीख को धूमधाम से मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.