मेरठ: एक बार फिर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपनी तत्परता का परिचय देते हुए एक युवक की जान बचाई है। मेरठ के परतापुर में जमीनी विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहे एक युवक को यूपी 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदे से बचा लिया।
क्या था पूरा मामला?
परतापुर निवासी राव उमेद ने अपनी पुस्तैनी जमीन को तीनों बेटों में बराबर बांट दिया था। लेकिन, बेटे आदित्य को अपने हिस्से से संतुष्टि नहीं थी और वह पिता से अधिक हिस्से की मांग कर रहा था। इसी विवाद के चलते शुक्रवार को आदित्य ने आत्महत्या का फैसला लिया और यूपी 112 पर कॉल कर दिया।
6 मिनट में मौके पर पहुंची पुलिस
आदित्य ने कॉल में बताया कि वह फांसी लगा रहा है। सूचना मिलते ही यूपी 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने महज 6 मिनट में आदित्य के घर का पता लगाकर दरवाजा तोड़ा और उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों ने युवक को नीचे उतारा और प्राथमिक उपचार दिया।
पुलिस की तत्परता ने बचाई जान
पुलिस की तत्परता के कारण आदित्य की जान बच सकी। इस घटना ने एक बार फिर यूपी 112 की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर किया है। पुलिसकर्मियों की इस बहादुरी के लिए लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है।