आगरा : रुनकता में बुजुर्ग महिला की हत्या करने वाला इमरान उर्फ ‘नोक’ मुठभेड़ में गिरफ्तार

Jagannath Prasad
4 Min Read
मुठभेड़ में घायल आरोपी को ले जाती हुई पुलिस

खड़वाई चौराहे के पास पैर में गोली लगने से घायल, तमंचा और कारतूस बरामद

पीतम शर्मा, अग्र भारत संवाददाता 

आगरा (सिकंदरा)। दिवाली की रात जब पूरा शहर दीपों की रोशनी में डूबा था, वहीं थाना सिकंदरा पुलिस टीम ने अपनी खुशियां भुलाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाई। सोमवार को रुनकता में बुजुर्ग महिला की गला रेतकर हत्या करने वाले आरोपी इमरान उर्फ नोक पुत्र लीलो को पुलिस ने खड़वाई चौराहे के पास हुई मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

:दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या से मचा था हड़कंप     :थाना सिकंदरा क्षेत्र के कस्बा रुनकता में सोमवार दोपहर 70 वर्षीय महिला फिरदौस की उसके ही मोहल्ले के युवक इमरान उर्फ नोक ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। घटना के समय मृतका की बेटी नसरीन घर पर मौजूद थी। आरोपी ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसने कमरे में बंद होकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।बताया गया कि बच्चों के झगड़े को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते आरोपी ने बदले की नीयत से यह हत्या की थी।      ;एसीपी के निर्देशन में चला पुलिस का दिवाली अभियान   :घटना के बाद पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। पुलिस उपायुक्त नगर कुमार सोनम के निर्देशन और एसीपी हरी पर्वत अक्षय संजय महाडिक के पर्यवेक्षण में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं।रुनकता चौकी प्रभारी नीलेश शर्मा, उप निरीक्षक अंकित तोमर, उप निरीक्षक विकास कुमार (चौकी प्रभारी प्राची टॉवर) और उप निरीक्षक अभिषेक डगर (चौकी प्रभारी शास्त्रीपुरम) की टीम ने दिवाली की रात गश्त के दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी।रात लगभग 10 बजे के करीब जब पुलिस टीम खड़वाई चौराहे के पास पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।    :पुलिस की बहादुरी से शहर में फैली राहत   :रुनकता चौकी पुलिस की इस बहादुरी भरी कार्रवाई ने न केवल हत्या की गुत्थी सुलझाई, बल्कि दिवाली की रात को कर्तव्यनिष्ठा और साहस की रोशनी से भी जगमगा दिया।एसीपी हरी पर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि घायल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।        :घटनाक्रम ,समय घटना ,1:30 बजे आरोपी ने मोहल्ले में पत्थर पर चाकू घिसा    :1:55 बजे बुजुर्ग महिला की हत्या की  :2:00 बजे बेटी पर हमले का प्रयास  : 2:30 बजे पुलिस मौके पर पहुंची   : बीती रात्रि में 10:00 बजे खड़वाई चौराहे पर पुलिस से मुठभेड़  : 10:15 बजे पैर में गोली लगने से आरोपी घायल, गिरफ्तार     ,पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है। दिवाली की रात सिकंदरा पुलिस ने साबित किया कि सुरक्षा की सच्ची रोशनी पुलिस की मुस्तैदी और समर्पण से ही जगमगाती है।

See also  Agra: नशीला पदार्थ खिलाकर ससुर ने पुत्रवधु से किया रेप
See also  सावन का महीना पवन करे शोर, मनवा झूमें ऐसे जैसे वनमा नाचे मोर
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement