आगरा: अछनेरा में निलंबित दरोगा ने वायरल वीडियो में थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

Jagannath Prasad
4 Min Read
आगरा : अछनेरा में निलंबित दरोगा ने वायरल वीडियो में थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप

Agra News, आगरा के अछनेरा थाने में विवाद! निलंबित दरोगा सोवरन सिंह यादव ने थाना प्रभारी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए, वीडियो वायरल। पत्नी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सुरक्षा की गुहार लगाई। दो एसीपी करेंगे मामले की जांच। अवैध खनन और पुलिस भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरा थाना।

Agra News, किरावली। आगरा कमिश्नरेट के थाना अछनेरा की सुर्खियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार उजागर हुए अवैध खनन के प्रकरणों से लेकर जनप्रतिनिधियों एवं सत्ताधिकारियों के साथ थाना पुलिस की अवादत ,पुलिस की साख को बट्टा लगा रही हैं।बीते बुधवार को थाना अछनेरा में तैनात उपनिरीक्षक सोवरन सिंह यादव को निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद उपनिरीक्षक ने बगावती रुख अपना लिया है। बीती शाम सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इस वीडियो में उपनिरीक्षक ने थाना प्रभारी अछनेरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।सोवरन सिंह यादव का कहना है कि थाना प्रभारी उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उनकी अधिकतर ड्यूटी रात्रि काल में ही लगाई जाती थी। रात्रि ड्यूटी के दौरान जब उन्होंने अवैध खनन को पकड़ा, तो यह बात थाना प्रभारी को नागवार गुजरी। इसके बाद, उन्हें हटाने की नियोजित साजिश के तहत निलंबित करवा दिया गया।

See also  मथुरा पुलिस ने सर्दी में छुडाये बदमाशों के पसीने

वायरल वीडियो में आपबीती सुनता दरोगा, सोवरन सिंह

अवकाश का प्रार्थनापत्र फाड़कर की गई अभद्रता

अपने वायरल वीडियो में उपनिरीक्षक ने कहा कि 24 अप्रैल को उन्होंने अपनी बेटी की सगाई हेतु अवकाश के लिए प्रार्थनापत्र दिया था, जिसे थाना प्रभारी ने यह कहकर फाड़ दिया कि “जयपुर जा रहे हो।” जब उन्होंने अवकाश को आवश्यक बताया, तो थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की। इसके बाद चुपचाप उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई और अंततः उनका निलंबन कर दिया गया।

उपनिरीक्षक की पत्नी ने भी लगाए गंभीर आरोप

निलंबित उपनिरीक्षक की पत्नी ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति ने थाना प्रभारी के अवैध कार्यों में सहयोग नहीं किया, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। उन्होंने पति सहित पूरे परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

See also  यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द: योगी सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा

अछनेरा थाने की बिगड़ती स्थिति

निलंबित उपनिरीक्षक द्वारा आक्रोश में आकर वीडियो वायरल करना यूं ही नहीं हुआ है। वर्तमान थाना प्रभारी अपने दस माह के कार्यकाल में विवादों का केंद्र बने हुए हैं। क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने और थाने में दलालों की उपस्थिति को लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही हैं। थाने पर मंडराते कुछ कथित लोग इतने प्रभावशाली हो गए हैं कि कहा जाने लगा है कि पूरा थाना उन्हीं के इशारों पर चलता है।

“थाना अछनेरा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है। नियमित गश्त एवं निगरानी की जा रही है। निलंबित उपनिरीक्षक द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसीपी खेरागढ़ और एसीपी अछनेरा को पृथक-पृथक बिंदुओं पर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है।”

– मीडिया सेल, आगरा कमिश्नरेट

See also  यौन उत्पीड़न का शिकार हुई आईआईटी कानपुर में साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर पर FIR दर्ज

 

 

 

See also  यौन उत्पीड़न का शिकार हुई आईआईटी कानपुर में साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर पर FIR दर्ज
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement