मुंह में ठूंसा हुआ मिला कपड़ा,गले में कसा दुपट्टे का फंदा
अछनेरा। थाना क्षेत्र के कस्बा अछनेरा स्थित कचौरा-अछनेरा मार्ग पर रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव गोबर के ढेर के पास पड़ा मिला।पास में एक थैला और चप्पल पड़ा था।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे कस्बे का एक व्यक्ति अपनी भैंस बांधने रेलवे फाटक से आगे खेतों की ओर जा रहा था, तभी उसने एक युवती का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला के मुंह में दुपट्टे का कपड़ा ठूंसा हुआ था और गले में दुपट्टे का फंदा लगा था।वही पास में एक थैला और चप्पल रखी हुई थी। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।पुलिस के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 28 वर्ष है और उसने लाल रंग का सलवार पहना हुआ था। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस हत्या के कारण और आरोपितों की तलाश में जुटी है।गौरतलब है कि कस्बा अछनेरा में बीते माह भी एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान आज तक नहीं हो पाई। पुलिस ने नियम अनुसार अज्ञात में पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार करा दिया था।