आगरा: आगरा-शमसाबाद मार्ग पर स्थित ब्लॉक बरौली अहीर के गांव गढ़ी सोना में चौथे दिन भी धरना जारी रहा। अकबरपुर चौराहे पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना 24 घंटे से चल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी शेष मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो वे भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।
ये हैं प्रदर्शनकारियों की मांगें
धरने का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के जिला प्रवक्ता विजय सिंह लोधी ने बताया कि प्रशासन से पांच सूत्रीय मांगें रखी गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया है, जिस कारण उन्हें आंदोलन जारी रखने के लिए मजबूर होना पड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कोई कदम नहीं उठाया तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
धरने में शामिल हुए कई नेता
इस धरने में कई प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक नेता शामिल हुए। इनमें पूर्व विधायक कालीचरण सुमन, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव रमेश चंद जाटव, किसान नेता राजवीर लवानिया और दिनेश तोमर जैसे कई लोग शामिल थे। इनके अलावा, कप्तान सिंह राजपूत, नानक चंद, लोकेश कुमार अरेला, केदार सिंह, मुन्ना लाल, रामबाबू, दिनेश चंद अरेला, ओमप्रकाश, विनोद बघेल, महेश कुमार, कन्हैया लाल, हरी सिंह, सोरन सिंह, रमन लाल, सागर वर्मन, चेतराम बघेल, राकेश बघेल, विष्णु अरेला, बदन सिंह शाक्य, विनोद, चरन सिंह, मुरारी लाल लोधी, अमर सिंह लोधी, निहाल सिंह लोधी, राजेश झा, सुनहरी लाल, पीतम सिंह, अजय दिवाकर, राकेश दिवाकर जैसे कई स्थानीय नेता और ग्रामीण भी मौजूद रहे।