आगरा फतेहपुर सीकरी: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी विकासखंड के ग्राम मंडी मिर्जा खा में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर राजस्व विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व टीम ने सामरा रोड से जुड़े एक किलोमीटर लंबे चक मार्ग पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया और अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा किए गए अवैध कब्जे को समाप्त कर दिया गया।
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई
ग्राम के ग्रामीणों ओपी कुशवाहा, पदम सिंह कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, निहाल सिंह कुशवाहा आदि ने राजस्व विभाग को शिकायत दर्ज कराई थी कि सामरा रोड से लगे चक मार्ग पर स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है, जिससे मार्ग का उपयोग प्रभावित हो रहा था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद राजस्व विभाग ने तत्काल एक टीम गठित की और मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।
राजस्व टीम का नेतृत्व
राजस्व टीम ने इस दौरान एक किलोमीटर लंबे मार्ग पर हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया। कार्रवाई की अगुवाई नायब तहसीलदार राजपाल सिंह, राजस्व निरीक्षक लाखन सिंह, संजय ठाकुर, लेखपाल शिवकुमार और नारायण दास ने की। इस दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की कि वे सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा न करें और सामूहिक रूप से विकास कार्यों में सहयोग करें।