आगरा : सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी वारदात, ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या और लूट से सनसनी

Jagannath Prasad
2 Min Read
घटना के बाद मौके पर पुलिस बल,घटना की जानकारी जुटाते हुए पुलिस अधिकारी

आगरा, ब्यूरो।सिकंदरा थाना क्षेत्र स्थित कारगिल पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो बदमाशों ने फॉरच्यून टॉवर में स्थित बालाजी ज्वैलर्स पर धावा बोल दिया। लूट का विरोध करने पर संचालक विनय चौधरी को गोली मार दी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बदमाश चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

यह घटना बीते शनिवार को इसी क्षेत्र में एक युवक को गोली मारे जाने की घटना के बाद सामने आई है, जिससे क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है। वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

डीसीपी नगर सोनम कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और गश्त बढ़ाने की बात कही।घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। वहीं, क्षेत्रवासियों ने भी दिनदहाड़े हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई है।

Share This Article
Leave a comment