आगरा : आगरा में बुधवार को किन्नरों के दो गुट आमने-सामने आ गए। फाउंड्री नगर पर हुआ यह हंगामा काफी देर तक चला और इसके चलते हाइवे पर जाम लग गया। किन्नरों के दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें कुछ घायल होने की भी सूचना है।
मामला थाना क्षेत्र के फाउंड्री नगर का है। यहां नेग मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुट पिछले कई समय से आमने-सामने हैं। दो दिन पहले चाकूबाजी हुई थी जिसमें एक किन्नर घायल भी हुआ था। आज भी दोनों गुट आपस में भिड़ गए। बाद में मारपीट होने लगी। इन्होंने एक दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। हंगामा के कारण लंबा जाम लग गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के पीछे का कारण
बताया जा रहा है कि दोनों गुटों के बीच नेग मांगने को लेकर विवाद था। एक गुट का कहना है कि वह इस इलाके में पहले से नेग मांग रहा है, इसलिए दूसरे गुट को यहां नेग मांगने की अनुमति नहीं है। वहीं, दूसरे गुट का कहना है कि वह भी इस इलाके में नेग मांगने का अधिकार रखता है। इसी विवाद को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई।
पुलिस का कहना
थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों गुटों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।