अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अब राम नगरी अयोध्या में अपराधियों के लिए कानून से बच निकलना आसान नहीं होगा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिले के तीन कुख्यात अपराधियों को “दुराचारी” घोषित करते हुए उनके खिलाफ (अ) श्रेणी की हिस्ट्रीशीट खोल दी है। इस कड़ी कार्रवाई से न केवल अयोध्या, बल्कि आसपास के जिलों में भी अपराधियों में खलबली मच गई है।
तीन थानों के कुख्यात अपराधियों पर हुई कार्रवाई
एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने जिन तीन कुख्यात अपराधियों पर यह कार्रवाई की है, वे अलग-अलग थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं और उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं:
- सूरज चौहान: थाना कुमारगंज क्षेत्र के कड़बड़ का पुरवा निवासी सूरज के खिलाफ चोरी, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट समेत 10 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
- बाबर: पटरंगा थाना क्षेत्र के नगरा का रहने वाला बाबर गोवध अधिनियम, पशु क्रूरता, और NDPS एक्ट के अंतर्गत 7 मुकदमों में आरोपी है।
- जुबेर खान: तारून के रामपुर भगन निवासी जुबेर हत्या, हत्या के प्रयास, और गैंगस्टर एक्ट के तहत 7 आपराधिक मामलों में संलिप्त है।
चार जिलों तक फैला था आपराधिक नेटवर्क, एसएसपी की सख्त चेतावनी
इन अपराधियों की गतिविधियाँ केवल अयोध्या तक ही सीमित नहीं थीं, बल्कि इनका आपराधिक नेटवर्क कुशीनगर, बाराबंकी, गोंडा, और देवरिया तक फैला हुआ था। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने दो टूक शब्दों में अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि “या तो सुधर जाओ, वरना कानून से टकराने की कीमत चुकाने को तैयार रहो।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।
स्पेशल टीमें निगरानी में जुटीं, हर हरकत पर पैनी नजर
अपराधियों की हर हरकत पर लगातार नजर रखने के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित कर दी हैं। ये टीमें अब हर कदम पर इन कुख्यात अपराधियों की निगरानी करेंगी और किसी भी आपराधिक गतिविधि को जड़ से खत्म करने के लिए हरसंभव कार्रवाई की जाएगी।