जगनेर (आगरा) — थाना जगनेर क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते शुक्रवार रात को गल्ला मंडी में सात दुकानों के ताले तोड़कर चोर लाखों रुपये की नकदी और सामान ले उड़े। इस वारदात की लिखित शिकायत मंडी सचिव द्वारा थाना जगनेर में दर्ज करवाई गई है, लेकिन पुलिस अब तक खाली हाथ है।
शनिवार को दिनदहाड़े हुई लूट की बड़ी वारदात
शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे, गल्ला मंडी में एक और बड़ी घटना सामने आई। व्यापारी नंदकिशोर की दुकान पर एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और गेहूं का भाव पूछने के बहाने बातचीत में उलझाकर, ₹45,000 रुपये से भरा बैग उठाकर फरार हो गया।
नंदकिशोर ने तुरंत लुटेरे का पीछा किया, लेकिन लुटेरा पहले से जगनेर थाना चौकी के पास खड़ी मोटरसाइकिल से फरार हो गया। व्यापारी ने तुरंत घटना की लिखित शिकायत थाना जगनेर में दर्ज करवाई।
व्यापारी मंडल में आक्रोश, पुलिस पर उठे सवाल
जगनेर गल्ला मंडी में बढ़ती चोरी और लूट की घटनाओं को लेकर व्यापारी मंडल में भारी रोष व्याप्त है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि,
“दिनदहाड़े जिस तरह से लूट की वारदात हुई है, उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा है। मंडी में व्यापार करना अब असुरक्षित होता जा रहा है।”
व्यापारी मंडल ने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और पेट्रोलिंग तेज करने की मांग की है।