घिरोर ( मैनपुरी ) विकास खंड क्षेत्र शिकोहाबाद रोड ग्राम अलालपुर स्थित महानंद अवधूत फाउंडेशन आश्रम पर चल रही महाशिवपुराण के चौदहवें दिवस में कथा व्यास अंकित शुक्ल ने वराह अवतार प्रहलाद चरित्र एवं नरसिंह अवतार की कथा को सुनाते हुए कहा कि वराह भगवान ने प्रकट होकर हिरण्याक्ष का वध किया और उस राक्षस से पृथ्वी का उद्धार करवाया जो पृथ्वी माता को रसातल में लेकर चला गया था बराह भगवान ने पृथ्वी का उद्धार करके पृथ्वी को यथा स्थान पर स्थापित किया एवं हिरण्यकश्यप वध की कथा श्रवण कराई गई । नरसिंह भगवान ने प्रकट होकर हिरण्य कश्यप का वध किया और हिरण्य कश्यप का बध करके प्रहलाद को राज्य प्रदान किया प्रहलाद को वहां का राजा बनाया कथा व्यास अंकित शुक्ल ने कहा कि भगवान भक्तों के लिए खंबे से भी प्रकट हो जाते हैं।
ग्राम अलालपुर स्थित महानंद अवधूत फाउंडेशन आश्रम के संस्थापक स्वामी सुखदेव जी महाराज ने बताया कि कथा का आयोजन तीन बजे से पांच बजे तक हररोज होता है। यह 31 दिवसीय आयोजन में रुद्राभिषेक, रुद्र महायज्ञ का आयोजन भी चलता रहेगा इस अवसर पर प्रमोद सिंह चौहान, श्यामजी मिश्रा,राम किशन पांडे, श्याम वीर सिंह, चन्द्र पाल सिंह, फूल सिंह भदौरिया, मोहिनी चौहान, बेटू चौहान, बेशवी चौहान,गौरी चौहान,शिवानी , सत्यपाल सिंह, विजय बहादुर, रवि, सौरव, शिवप्रसाद, कार्तिक, चंद्रपाल सिंह, जगदीश सिंह, सहदेव सिंह, आदि काफी संख्या में भक्तजन मौजूद थे ।