कोतवाली से महज 300 मीटर दूर हिंदूनगर की झुग्गियों में धड़ल्ले से बिक रही नशे की पुड़िया, वायरल वीडियो से खुला राज
एटा। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एसएसपी श्याम नारायण सिंह सख्त हैं, लेकिन कोतवाली नगर पुलिस पर उनके तेवरों का कोई असर होता नहीं दिख रहा। कोतवाली से महज तीन सौ मीटर दूर सकीट रोड स्थित हिंदूनगर की झुग्गी-झोपड़ियों में नशे का कारोबार बेखौफ जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने पुलिस की पोल खोल दी है। वीडियो में एक व्यक्ति खुलेआम नशे की पुड़िया देते हुए नजर आ रहा है और मोबाइल को जेब में रखने की बात करता है। बताया जा रहा है कि यह सब कोतवाली नगर पुलिस की जानकारी में चल रहा है, ऐसे में कार्रवाई का प्रश्न ही नहीं उठता है।
सिपाही की मिलीभगत से चल रहा धंधा!
दावा किया जा रहा है कि कोतवाली नगर में तैनात एक सिपाही की सरपरस्ती में यह धंधा फल-फूल रहा है। यही नहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि यही सिपाही पहले भी इसी कोतवाली में विवादों का कारण बन चुका है और अब फिर उसी पर कोतवाल की मेहरबानी बनी हुई है।
शिकायतें हुईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
मामले को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने कई बार कोतवाल से शिकायत की, लेकिन हर बार कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। नशे के सौदागर अब इतने बेखौफ हो चुके हैं कि वीडियो में कैमरे के सामने ही पुड़िया देने में हिचक नहीं कर रहे।
सवाल उठ रहे हैं कि जब कोतवाली पुलिस की शह पर ही नशे का गोरखधंधा चल रहा है तो पुलिस आखिर कार्रवाई कैसे करे ? क्या यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है? एसएसपी के तमाम निर्देश और चेतावनियों के बावजूद कोतवाली नगर पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता को अब भरोसा नहीं रहा।
लोगों में इस मामले को लेकर नाराजगी है। लोग मांग कर रहे हैं कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों व नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।