एत्मादपुर में शिक्षकों ने धूमधाम से मनाया बाबा साहब का 134वां जन्मदिन

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
शिक्षकों ने मनाया डॉक्टर अंबेडकर जी का 134 में जन्मदिन

आगरा: सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने एत्मादपुर ब्लॉक में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 134वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की प्राचार्य श्रीमती पुष्पा कुमारी उपस्थित रहीं, जिन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में एत्मादपुर ब्लॉक, आगरा के एससी/एसटी बेसिक शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में खंड शिक्षा अधिकारी एत्मादपुर ब्लॉक महेंद्र सिंह और सेवानिवृत्त एडी बेसिक ओ.पी. भास्कर शामिल रहे, जिन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।

See also  फिरोजाबाद: पोक्सो का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की घेराबंदी

इस अवसर पर विभिन्न बेसिक स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों और सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के अलावा बेसिक स्कूलों के कई प्रधानाचार्य और शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से संदीप कुमार, नीरज केलकर, काशीराम नागर, राकेश कुमार, रवि शंकर, नवीन कुमार, जयप्रकाश, देवकीनंदन, हेमंत कुमार, अर्जुन सिंह, विनोद बाबू, सीमा, ममता, पूनम जैन और पिंकी शामिल थे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक और विद्यार्थी मौजूद रहे, जिन्होंने बाबा साहब के जीवन और आदर्शों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

See also  मैनपुरी: श्री माता जागरण मंडल ने निकाली मां शेरावाली की शोभायात्रा

यह आयोजन न केवल बाबा साहब के प्रति शिक्षकों और विद्यार्थियों के सम्मान को दर्शाता है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भी स्मरण कराता है।

See also  टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप में नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, रोहित, विराट और सूर्याकुमार ने लगाये शानदार अर्धशतक
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement