फतेहपुर सीकरी: आगामी मुस्लिम पर्व मोहर्रम के मद्देनज़र, फतेहपुर सीकरी में आज उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी और एसीपी गौरव सिंह की अध्यक्षता में एक शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मोहर्रम पर्व को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए.
डीजे और शस्त्र प्रदर्शन पर सख्त चेतावनी
बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे को तेज आवाज़ में नहीं बजाया जाएगा और शस्त्र प्रदर्शन बिल्कुल नहीं होगा. पिछली बार मोहर्रम पर्व पर हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए.
व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
कस्बे में मोहर्रम पर विभिन्न चौक-चौराहों पर रखे जाने वाले ताजियों की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा, 6 जुलाई को करबला पर व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति और सफाई व्यवस्था पर भी बात हुई. मोहर्रम जुलूस के मार्ग में विद्युत लाइन को सही कराने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. प्रशासन ने सभी से अपील की कि त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए.
बैठक में गणमान्य व्यक्ति मौजूद
इस महत्वपूर्ण बैठक में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबनम मोहम्मद इस्लाम, बदरुद्दीन कुरैशी, हाजी साबिर, अफसार पहलवान, राशिद कुरैशी, पप्पू जाफरी, डॉ. मुस्तकीम कुरैशी, इस्माइल खान, अल्ताफ कुरैशी, मुरारीलाल गोयल, मनोज सिंघल, हनी गोयल, मनीष बंसल, अजमेरी, होशियार सिंह, राजकुमार शास्त्री, मदन गोपाल गर्ग, कृपाल पहलवान, धर्मेंद्र प्रधान, राजेंद्र समाजसेवी, मुरादी उस्मानी, ओमकांत डागुर, अलीम चौधरी, बीरी सिंह बघेल सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे. यह बैठक क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.