फतेहपुर सीकरी में मोहर्रम को लेकर शांति कमेटी की बैठक: डीजे पर रोक, शस्त्र प्रदर्शन की चेतावनी

Shamim Siddique
2 Min Read
फतेहपुर सीकरी में मोहर्रम को लेकर शांति कमेटी की बैठक: डीजे पर रोक, शस्त्र प्रदर्शन की चेतावनी

फतेहपुर सीकरी: आगामी मुस्लिम पर्व मोहर्रम के मद्देनज़र, फतेहपुर सीकरी में आज उपजिलाधिकारी नीलम तिवारी और एसीपी गौरव सिंह की अध्यक्षता में एक शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में मोहर्रम पर्व को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए.

डीजे और शस्त्र प्रदर्शन पर सख्त चेतावनी

बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि मोहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे को तेज आवाज़ में नहीं बजाया जाएगा और शस्त्र प्रदर्शन बिल्कुल नहीं होगा. पिछली बार मोहर्रम पर्व पर हुई घटनाओं का संज्ञान लेते हुए इस बार विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए.

See also  नेशन एज ट्रस्ट के कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

कस्बे में मोहर्रम पर विभिन्न चौक-चौराहों पर रखे जाने वाले ताजियों की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा, 6 जुलाई को करबला पर व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति और सफाई व्यवस्था पर भी बात हुई. मोहर्रम जुलूस के मार्ग में विद्युत लाइन को सही कराने के निर्देश भी दिए गए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. प्रशासन ने सभी से अपील की कि त्यौहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए.

बैठक में गणमान्य व्यक्ति मौजूद

इस महत्वपूर्ण बैठक में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शबनम मोहम्मद इस्लाम, बदरुद्दीन कुरैशी, हाजी साबिर, अफसार पहलवान, राशिद कुरैशी, पप्पू जाफरी, डॉ. मुस्तकीम कुरैशी, इस्माइल खान, अल्ताफ कुरैशी, मुरारीलाल गोयल, मनोज सिंघल, हनी गोयल, मनीष बंसल, अजमेरी, होशियार सिंह, राजकुमार शास्त्री, मदन गोपाल गर्ग, कृपाल पहलवान, धर्मेंद्र प्रधान, राजेंद्र समाजसेवी, मुरादी उस्मानी, ओमकांत डागुर, अलीम चौधरी, बीरी सिंह बघेल सहित कई प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे. यह बैठक क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

See also  बीबी से 'चैटिंग' पड़ी भारी! कांस्टेबल की इंसास से कर दी 'धुआं-धुआं'! पुलिस लाइन का 'प्यार और जंग' का किस्सा!

 

See also  विद्यार्थियों ने विद्यालय में बनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव,रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी का हुआ भव्य आयोजन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement