झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: मंगलवार को झाँसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम घुघुवा में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
शौच के लिए निकली महिला खेत के कमरे में मिली फंदे पर लटकी
जानकारी के अनुसार, ग्राम घुघुवा निवासी भवानी देवी (45 वर्ष) पत्नी हरिशंकर रायकवार मंगलवार सुबह अपने घर से शौच के लिए निकली थीं. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटीं, तो परिजन चिंतित हो गए. इसी दौरान, पास के खेत में काम कर रहे मजदूरों ने रामकुमार नायक के खेत के कमरे के अंदर भवानी देवी को फंदे पर लटका हुआ देखा. मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की गहनता से जांच कर रही है.