जैथरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप, सभासदों ने उठाई कार्रवाई की मांग, एसडीएम ने शुरू की जांच –

Pradeep Yadav
2 Min Read

जैथरा,एटा: जैथरा नगर पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक कुमार गुप्ता और अधिशासी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल पर नगर के कई सभासदों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को वार्ड संख्या 7 के सभासद अनुज शर्मा, वार्ड 8 के अजय यादव, वार्ड 2 की आरती देवी और वार्ड 10 की ओमवती ने उप जिलाधिकारी डॉ. विपन कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत किए और मामले में जांच की मांग की।

सभासदों का आरोप है कि नगर में हैंडपंप की बोरिंग मानकों के अनुसार नहीं कराई गई है। इसके साथ ही पुराने हैंडपंपों की मरम्मत और बोरिंग कार्यों में रिमोट प्रणाली के जरिए भारी गड़बड़ी की गई है।

See also  लंबरदार मैनपुरी तंबाकू व्यवसाई के यहां जीएसटी विभाग की छापामार कार्रवाई

शिकायत में यह भी कहा गया है कि नगर पंचायत क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है, इसके बावजूद नगर से निकलने वाला कूड़ा-कचरा कुरावली, एटा-अलीगंज मार्ग पर फेंका जा रहा है, जिससे पर्यावरण और आमजन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

सभासदों ने यह भी आरोप लगाया है कि शासन से प्राप्त विकास निधि का दुरुपयोग कर उसे निजी हितों में उपयोग किया जा रहा है।

उप जिलाधिकारी डॉ. विपन कुमार ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासनिक जांच के बाद भ्रष्टाचार के इन आरोपों से घिरे नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक गुप्ता और अधिशासी अधिकारी कृष्ण प्रताप सरल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

See also  Agra: आर्य समाज नाई की मंडी ने राममय किया सूर्य नगर, कराया वाल्मीकि कृत रामायण का पाठ
Share This Article
Leave a comment