एटा: जैथरा के दरियागंज फीडर पर ड्यूटी कर रहे लाइनमैन वीरेश सोमवार को करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। हादसा उस वक्त हुआ जब वह गांव रैद में एक उपभोक्ता की शिकायत पर नलकूप की लाइन ठीक करने पोल पर चढ़ा था।
लाइनमैन के मुताबिक, उसने बिजलीघर पर फोन कर शटडाउन की मांग की थी, लेकिन ड्यूटी पर तैनात एसएसओ रघुराज सिंह ने केवल घरेलू (LT) लाइन बंद की और नलकूप (PTW) लाइन चालू छोड़ दी। जैसे ही वीरेश पोल पर चढ़ा, उसे 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का जोरदार झटका लगा।
गंभीर हालत में आगरा रेफर, जेई ने थाने में दी तहरीर
हादसे के तुरंत बाद उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर आगरा के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया। इस पूरे मामले में विद्युत उपखंड के जूनियर इंजीनियर ने एसएसओ रघुराज सिंह के खिलाफ जैथरा थाने में लिखित शिकायत दी है।
पहले भी हो चुका है हादसा, लेकिन विभाग बेपरवाह
यह पहला मामला नहीं है। 19 मार्च 2024 को भी इसी एसएसओ की ड्यूटी में लापरवाही के चलते लाइनमैन मनोज हादसे का शिकार हो चुका है। इसके बावजूद न तो किसी पर कार्रवाई हुई और न ही सुरक्षा मानकों को लेकर विभाग ने कोई गंभीरता दिखाई।
सवालों के घेरे में विभाग, अफसरों की चुप्पी
हैरानी की बात यह है कि घटना के 4 दिन बाद भी विद्युत विभाग का कोई उच्च अधिकारी न तो मौके पर पहुंचा और न ही अस्पताल जाकर पीड़ित कर्मचारी का हालचाल लिया। इससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
स्थानीय कर्मचारी ने इस घटना को गंभीर लापरवाही बताते हुए दोषी एसएसओ पर तत्काल निलंबन और पीड़ित कर्मचारी को मुआवजे की मांग की है।