झाँसी में भीषण सड़क हादसा: ईद के सफर में मातम, झपकी से मां-बेटी और ड्राइवर समेत 3 की मौत

Laxman Sharma
3 Min Read
झाँसी में भीषण सड़क हादसा: ईद के सफर में मातम, झपकी से मां-बेटी और ड्राइवर समेत 3 की मौत

झाँसी, सुल्तान आब्दी: ईद की खुशियों से भरे सफर को झाँसी के पूँछ थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे ने मातम में बदल दिया। बुधवार देर रात सिद्धार्थनगर से मुंबई जा रहे एक परिवार की लग्जरी कार झाँसी के खिल्ली गाँव के पास तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही मां-बेटी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में तीन मासूमों सहित परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी चीखों से रूह कांप उठी।

मौके पर पहुंची पुलिस, तीन शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही पूँछ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और ड्राइवर बुरी तरह फंसा हुआ था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी।

See also  खेरागढ़ में ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान आमिर (45 वर्ष), आसमा (40 वर्ष) और 15 वर्षीय बेटी उसना परवीन के रूप में हुई है। तीनों की मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

घायल सदस्यों का अस्पताल में इलाज जारी

इस दर्दनाक हादसे में शहाबुद्दीन (70 वर्ष), अब्दुल्ला बहादुर रहमान (10 वर्ष), अनीदुक रहमान (8 वर्ष), ईशम (6 वर्ष) और उबेदुक रहमान (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

ईद की खुशियां मातम में बदलीं

जानकारी के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद का निवासी है और रोज़गार के सिलसिले में मुंबई में रहता था। ईद के मौके पर वे अपने घर सिद्धार्थनगर आए थे। ईद की खुशियां मनाने के बाद वे वापस काम पर लौट रहे थे कि झाँसी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया। जिस गाड़ी में पूरा परिवार सवार था, उसकी हालत देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। बच्चों की चीख-पुकार और बिखरे हुए सामान ने हर किसी की आंखें नम कर दीं।

See also  जाटलैंड में सत्ता का खेल: बीजेपी का लुभावना ऑफर बनाम सपा का जुआ - चौधरी का चुनाव क्या होगा?

तेज रफ्तार और झपकी बनी हादसे की वजह

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और ड्राइवर को झपकी आना प्रतीत हो रही है। फिलहाल, घायलों के बयान और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है।

 

See also  अछनेरा नगर पालिका में पौधे रोपकर अभियान का शुभारंभ
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement