झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन का खेल धड़ल्ले से जारी है, और आरोप है कि इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) से जुड़े खनन माफियाओं का ‘जलवा’ अभी भी बरकरार है। यह दावा किया जा रहा है कि सत्ता बदलने के बावजूद, यही माफिया रात के अंधेरे में बेखौफ होकर अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। वहीं, स्थानीय तहसील प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
रात भर जारी रहता है अवैध खनन का खेल
मिली जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र में अवैध बालू और मिट्टी का खनन और परिवहन खुलेआम किया जा रहा है। आरोप है कि ये वही लोग हैं जिन्होंने सपा सरकार के दौरान भी सत्ता का लाभ उठाकर जमकर अवैध खनन किया था। अब भाजपा सरकार में भी इनके तरीके नहीं बदले हैं। अंधेरा होते ही पूरी रात खनन माफिया ट्रैक्टर और जेसीबी का इस्तेमाल कर अवैध खनन का खेल शुरू कर देते हैं।
एसडीएम को सूचना देने पर भी भागे खनन माफिया
ताजा मामला मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा मऊरानीपुर बाइपास रोड से सामने आया है। बीती रात लगभग 12 बजे, कुछ खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का खनन और परिवहन किया जा रहा था। जब इसकी सूचना मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को दी गई, तो खनन माफियाओं का सूचना तंत्र सक्रिय हो गया। सूचना मिलते ही वे अपने ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर मौके से भाग खड़े हुए। इस घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन
बाइपास रोड के अलावा, मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी अवैध खनन का काला कारोबार खुलेआम चल रहा है। स्थानीय प्रशासन इन माफियाओं की कमर तोड़ने में विफल दिख रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के अवैध खनन रोकने संबंधी आदेशों का सही ढंग से अनुपालन नहीं किया जा रहा है। कुल मिलाकर, यह स्थिति दर्शाती है कि भाजपा सरकार में भी ‘सपा माफियाओं’ का जलवा आज भी बरकरार बना हुआ है।