झांसी में ‘बेवफा’ पत्नी की ‘सनसनीखेज’ करतूत, 6 साल के मासूम को तड़पता छोड़ प्रेमी संग फरार,पुलिस की ‘सुस्ती’ पर फूटा पति का गुस्सा!

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
झांसी में 'बेवफा' पत्नी की 'सनसनीखेज' करतूत, 6 साल के मासूम को तड़पता छोड़ प्रेमी संग फरार,पुलिस की 'सुस्ती' पर फूटा पति का गुस्सा!

गुरसरांय, झांसी, सुल्तान आब्दी: गुरसरांय थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक एक विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। पीड़ित पति जब मजदूरी करके घर लौटा तो उसे अपनी पत्नी घर पर नहीं मिली। पीड़ित ने इस घटना पर गहरी आशंका व्यक्त करते हुए झांसी के पुलिस कप्तान और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन स्थानीय पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने और गुमशुदगी दर्ज कर खानापूर्ति करने का आरोप लगाया है।

पीड़ित शिकायतकर्ता संतोष कुमार पटेल, जो वर्तमान में गुराई बाजार थाना गुरसरांय जिला झांसी के निवासी हैं, ने बताया कि 2 मई 2025 को वह दिन में रिक्शा चलाने के लिए घर से बाहर गए थे। जब वह सुबह करीब 9:00 बजे घर लौटे, तो उन्हें उनकी पत्नी ज्योति घर पर नहीं मिली। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि ग्राम बरदौली थाना कालपी जिला जालौन निवासी विशाल पटेल और उसके कुछ साथियों ने उनकी पत्नी को जबरदस्ती भगा लिया है।

See also  उप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची आईएसबीटी औचक निरीक्षण करने, हाल देख हुई खफा; स्टेशन प्रभारी को कड़ी फटकार

पीड़ित संतोष कुमार पटेल और उनकी पत्नी ज्योति का एक 6 वर्षीय बेटा कान्हा पटेल है, जो उस समय नगर के एक स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने गया था। संतोष ने बताया कि उक्त युवक विशाल पटेल द्वारा पहले भी उनकी पत्नी को भगाने का प्रयास किया जा चुका है। इस संबंध में संतोष कुमार पटेल ने थाना गुरसरांय में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन गुरसरांय पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और गुमशुदगी में सूचना दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।

पीड़ित संतोष कुमार पटेल को आशंका है कि विशाल पटेल ने उनकी पत्नी ज्योति को जबरदस्ती भगाया है और वह उसे कहीं बेच भी सकता है या उसकी हत्या भी कर सकता है। पीड़ित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से लेकर शासन तक इस संबंध में जल्द और निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई है।

See also  कस्बे में व्यापारी सम्मेलन का किया गया आयोजन

बताया जा रहा है कि उक्त भगाने वाला युवक विशाल पटेल, प्रार्थी की पत्नी को भगाने के साथ-साथ घर से लगभग 25,000 रुपये नकद और करीब 4,50,000 रुपये के जेवरात भी ले गया है। प्रार्थी का 6 वर्षीय मासूम बच्चा उसी दिन से अपनी मां के लिए रो-रो कर बुरी तरह परेशान है। प्रार्थी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरसरांय पुलिस से उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जल्द और निष्पक्ष कार्रवाई करने का आग्रह किया है, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके बच्चे को उसकी मां वापस मिल सके।

 

See also  आगरा: रिश्तों का खूनी अंत! प्रॉपर्टी के लिए मां, दो बेटों और बहू ने मिलकर की दंपत्ति की हत्या
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement