मात्र 3 घंटे में शाहगंज पुलिस ने गुम हुए 4 वर्षीय मासूम को उसके माता- पिता से मिलवाया

Sumit Garg
1 Min Read

फैजान खान

आगरा। आगरा के थाना शाहगंज अंतर्गत चौकी सराय ख्वाजा पर रविवार को सूचना मिली की 04 वर्षिय लावारिस बच्चा अर्जुन नगर के वोहरा हॉस्पिटल के बाहर बैठ कर रो रहा है तुरंत ही चौकी प्रभारी मांगेराम मौके पर पहुंचे और 4 वर्षीय मासूम से उसका नाम जाना तो उसने अपना नाम रियांश बताया और कहा कि मैं अपने मम्मी-पापा के साथ हॉस्पीटल आया था। बच्चा अपना पता नहीं बता पा रहा था। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा आस पास के लोगो से पूंछ ताछ की और उसके बार जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे की फोटोज खंगाले गए, कुछ जानकारी हाथ लगने के बाद मात4000400 ही बच्चे को उसके माता-पीता से मिलवा दिया और बच्चा मिलने के बाद बच्चे के परिजनों के चेहरे खिल उठे और थाना शाहगंज चौकी सराय ख्वाजा प्रभारी मांगेराम और आगरा पुलिस का खुशी के आंसुओ के साथ धन्यवाद किया और काफी प्रशंशा की। चौकी सराय ख्वाजा प्रभारी मांगेराम द्वारा क्षेत्र का चार्ज संभाला गया है तब क्षेत्र में एक बदलाव और लगातार गुड वर्क नजर आ रहा है क्षेत्र की जनता उनके व्यवहार के गुड़गांव गाती नजर आती है।

See also  बेटे की जान बचाने 75 किमी का ग्रीन कॉरिडोर, डाक्टर पिता ने थाईलैंड से एयरलिफ्ट करवाया
See also  सगाई से एक दिन पहले युवती की घर में घुसकर युवक ने सिर पर मारी गोली, फिर लगा ली फांसी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment