प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में टेंट सिटी बसाने वाले टेंट कारोबारी का गोदाम में बड़ा हादसा सामने आया है। महाकुंभ में टेंट सिटी बसाने वाले एक बड़े टेंट कारोबारी, लल्लू जी, का गोदाम शनिवार सुबह से भीषण आग की चपेट में है। आग इतनी भयंकर है कि इसे बुझाने के लिए अब सेना की मदद लेनी पड़ रही है।
सुबह से धधक रहा गोदाम, बेकाबू हुई आग
जानकारी के अनुसार, लल्लू जी के गोदाम में आज सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। गोदाम में लगभग 5 लाख बांस, बल्लियां, टेंट के पर्दे, रजाइयां और गद्दे जैसे ज्वलनशील सामान भारी मात्रा में रखे हुए थे। इसके चलते आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
सिलेंडर फटे, 3 किलोमीटर दूर तक दिखी लपटें
आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गोदाम के भीतर रखे गए गैस सिलेंडर भी तेज धमाकों के साथ फटने लगे। आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थीं कि वे घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर तक साफ दिखाई दे रही थीं।
सेना की मदद, दमकलकर्मी झुलसे
आग की प्रचंडता को देखते हुए और दमकल कर्मियों के अथक प्रयासों के बावजूद जब आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया, तो प्रशासन ने सेना को बुलाने का फैसला किया। मौके पर फायर ब्रिगेड की डेढ़ दर्जन से अधिक गाड़ियां लगातार आग बुझाने में जुटी हुई हैं। इसके अलावा, आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए हैं।
आग बुझाने में लगे दमकल कर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आग की तपिश इतनी अधिक है कि कई दमकल कर्मियों के शरीर पर गर्मी के कारण छाले पड़ गए हैं।
2 किलोमीटर का क्षेत्र सील
पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से गोदाम के आसपास के 2 किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया है। लोगों को गोदाम क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।