मैनपुरी में मीडिया कर्मी के साथ मारपीट और उसको बेटी के साथ अपहरण करने की कोशिश की गई। कार में सवार होकर आए बदमाशों ने मारपीट कर कार में डालकर अपहरण करने का प्रयास किया। मौके पर दौड़ी भीड़ को देखकर बदमाश भागने लगे। भागते बदमाशों में से भीड़ ने दो को पकड़ लिया। अन्य बदमाश भागने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस मामले पर कार्रवाई करने से बच रही है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल से जुड़ा हुआ है। जिले में एक न्यूज चैनल में रिपोर्टर के तौर पर कार्यरत प्रवीन सक्सेना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार की शाम 7 बजे के करीब अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ जिला अस्पताल में उसे इलाज के लिए ले गया था। उसी समय जिला अस्पताल में सैनिक स्कूल की गाड़ी सात आठ बच्चों को इलाज के लिए लेकर आई। उसी समय उसने बच्चों की हालत को देखते हुए खबर बनाने लगा तो सैनिक स्कूल की एंबुलेंस से आया ड्राइवर और उसका एक साथी उसके साथ अभद्रता करते हुए वहां से चला गया।
रक्षा मंत्रालय लिखी स्कॉर्पियो से अगवा करने पहुंचे बदमाश
कुछ देर बाद जब वह अपनी बेटी के साथ अस्पताल से निकल रहा था। तभी अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर लगभग 7:52 बजे एक स्कॉर्पियो जिसका नंबर UP 84 AC 3898 सफेद कलर जिस पर भारत सरकार रक्षा मंत्रालय लिखा हुआ था। उसमें से पांच से सात अज्ञात बदमाशों ने उसे व उसकी बेटी को जान से मारने की नीयत से गला दबाकर घसीटते हुए गाड़ी में डाल कर अपहरण कर लिया। उसकी बेटी के साथ अभद्रता करने की कोशिश की।
भीड़ के उग्र होने पर भागे बदमाश
जब पीड़ित और उसकी बेटी अपने आप को बचाने के प्रयास में चीखने चिल्लाने लगे तो मौके पर जुटी भीड़ उन लोगों को बचाने के लिए दौड़ी। सभी बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख रिपोर्टर और उसकी बच्ची को गाड़ी की डिग्गी से फेंक कर असलहों का ख़ौफ दिखाते हुए फरार होने लगे। जिसमें से भीड़ ने दो बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। भागे हुए बदमाश पीड़ित की सोने की चैन, रुपए और मोबाइल लेकर फरार हो गए है।