मथुरा में सनसनी! दूधिया की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या, पुलिस ने गठित की चार टीमें

Deepak Sharma
2 Min Read
घटनास्थल पर छानबीन करते पुलिस अधिकारी

यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई वारदात, परिवार और पुलिस सकते में

मथुरा : मथुरा में एक सनसनीखेज घटना में एक दूधिया की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार की देर शाम यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई। मृतक की पहचान हाथरस के थाना मुरसान क्षेत्र के गांव करील निवासी पंकज (26) के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, पंकज शहर से दूध डालकर अपने मामा के गांव नगला गढी धनुआ लौट रहा था। तभी सिहोरा कारब के बीच यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 115 के पुल के नीचे अज्ञात हमलावरों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पंकज करीब 10 मिनट तक खून से लथपथ जमीन पर तड़पता रहा।

See also  श्रीराम मंदिर अयोध्या कुंज में राम जन्मोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, एसपी देहात त्रिगुण बिसेन, एसपी सिटी अरविंद कुमार सहित चार थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है।

एसएसपी पांडेय ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले में चार टीमें गठित की हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  दरगाह सलीमी नगला पर मनाई गई ग्यारहवीं शरीफ, मांगी अमन चैन की दुआ
Share This Article
Leave a comment