मेरठ में दरिंदगी की हद पार; युवती को नंगा करके VIDEO बनाते रहे युवक, किया वायरल

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

वो रोती-गिड़गिड़ाती कपड़े मांगती रही

अभी हाल ही में मणिपुर की एक घटना ने पूरे देश को दहला दिया था। यहां दो युवतियों को सड़क पर सरेआम नंगा घुमाया गया और उनके साथ दरिंदगी की हर हद पार की गई। घटना का जो वीडियो सामने आया। वो किसी से देखा नहीं गया। लोग आक्रोश से भर गए। वहीं लोगों में आक्रोश अब तक शांत भी नहीं हुआ था कि मणिपुर के बाद अब उत्तर प्रदेश के मेरठ ने पूरी घटना फिर से ताजी कर दी। मणिपुर के जैसे मेरठ में भी एक युवती के साथ दरिंदगी की हद पार की गई है। युवती के साथ दरिंदगी का वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। सामने आए वीडियो में पीड़ित युवती रोते-बिलखते और गिड़गड़ाते हुए रहम की भीख मांग रही है लेकिन दरिंदे युवकों को जरा सा भी फर्क नहीं पड़ रहा।

See also  पारिजात संस्था ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

युवती को नंगा करके VIDEO बनाते रहे युवक

शर्मसार कर देने वाली यह पूरी घटना मेरठ के किठौर इलाके की बताई जा रही है। पीड़ित युवती के साथ यहां पांच से ज्यादा युवकों ने दरिंदगी की। युवक धोखे से युवती को अपने साथ एक सुनसान जगह पर ले गए। जहां युवती को नशीला पदार्थ दिया गया और इसके बाद उसके साथ दरिंदगी की गई। दरिंदे युवको ने युवती के सारे कपड़े उतार दिए थे और उसका अश्लील वीडियो बनाते रहे। युवती को कुछ ही देर में जब होश आया तो वह पहनने को कपड़े मांगती रही लेकिन युवकों ने उसे नग्न रहने पर ही मजबूर किया। इतना ही नहीं युवकों ने युवती की नग्न हालत में बर्बरता से पिटाई भी की।

See also  वर्दी की हनक में होमगार्ड ने युवक को पीटा,कनपटी पर तमंचा तान कर दौड़ाया,किया फायर

भैया प्लीज, कपड़े पहन लेने दो…

पीड़ित युवती का जो वीडियो सामने आया है वह दिल को दहलाने वाला है। वीडियो ब्लर किया गया है लेकिन युवती की दर्दनाक आवाज पल-पल कानों को चीर रही है। वीडियो में पीड़िता बार-बार युवकों से कहती है- भैया प्लीज कपड़े पहन लेने दो, भैया प्लीज ऐसा मत करो, मुझे छोड़ दो। इस दौरान पीड़िता लगातार रोती रही, गिड़गिड़ाती रही, हाथ जोड़ती रही, पैर पकड़ती रही। पर दरिंदों को तनिक भी दया नहीं आई।

See also  रंजिश के चलते वर्तमान प्रधान के बेटे की गोली से अमोल पहलवान की मौत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment