बुढ़ापे में डोली नियत, किया “Phone Sex”, माँगा गया सवा लाख का नेग …. पढ़िए पूरा मामला

बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

Dharmender Singh Malik
6 Min Read

आगरा। सोशल मीडिया के ज़माने में आये दिन हम लोग ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में पढ़ते और सुनते रहते है। सरकार और आईटी एक्सपर्ट भी समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं। आज भी बहुतः लोगों को सोशल मीडिया का सही से इस्तमाल करना नहीं आता है। उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला आगरा से प्रकाश में आया है। आगरा के एक बुजुर्ग बिजनेसमैन के साथ फ्रॉड हुआ है। जिसमें उनको पुरे सवा लाख का फटका लगा है।

फ़ोन सेक्स को उकसाया

3 22 बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

आगरा के रहने वाले एक बिजनेसमैन के फ़ोन पर व्हाट्सअप मैसेज आया। फ़ोन पर मैसेज देखा। व्हाट्सअप पर मैसेज भेजने वाला का प्रोफाइल खोली तो उसपर सुन्दर सी लड़की की फोटो लगी थी। तुरंत मैसेज को पढ़ा और सामने वाले को जवाब भेजा। दो दिन लगातार बातचीत का दौर चलता रहा। बात सेक्स तक पहुंच गई।

See also  क्षत्रिय महासम्मेलन में उमड़ी हजारों की भीड़, एकता का जुलूस निकाला

फ़ोन पर सेक्स करने मांग की

5 9 बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

16 जनवरी की दोपहर बिजनेसमैन अपने घर पर था। तभी उसका फोन बजा। सामने वाले ने वीडियो कॉल किया था। साहब से बाथरूम जाने की बात कही। साहब की नीयत डोल गई। वो बाथरूम में चले गए। दोनों ने फ़ोन पर लगभग दस मिनट तक ….. किया। उसके बाद फ़ोन काट दिया।

सुबह साहब ने फ़ोन देखा तो उड़ गए होश

4 13 बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

17 जनवरी को साहब ने अपना फ़ोन उठाया। जैसे ही मैसेज चेक किया तो उसके तोते उड़ गए। सामने वाले ने उनकी वीडियो बना ली थी। उनसे पैसों को मांग की गई। पहली क़िस्त में सवा लाख का नेग माँगा गया। साहब का दिमाग शून्य हो गया। सोचने समझने की शक्ति गायब हो गई। बुढ़ापे में बदनामी का डर सताने लगा। डरावने ख्याल आने लगे।

नाती पोते के साथ भरा पूरे परिवार है साहब का

ब्लैकमेल का शिकार हो रहे साहब के दो शादी शुदा पुत्र और एक विवाहिता पुत्री है। तीन नाती और एक पोता है। घर में हंसी ख़ुशी का माहौल रहता है। ससुर की नीयत डोलने वाली बात परिजनों से कैसे कहें उनकी समझ से परे था। ब्लैकमेलर लड़की बार बार उनको फ़ोन कर रकम भेजने का दवाब बना रही थी। तबियत ख़राब होने का बहाना बना उन्होंने दो दिन की मोहोलत मांगी। बमुश्किल समय तो मिला पर सवा लाख में दस हज़ार और भेजे जाने की बात कहकर।

See also  सांसद डिम्पल यादव ने शहीद रामाधार सिंह यादव की मूर्ति का अनावरण किया

पिता को परेशान देख बेटे को हुआ अंदेशा

साहब का खाना पीना सब हराम था। चाय भी नहीं पे रहे थे। ये देख बेटे ने परेशानी का कारण पूछा। पहले तो कुछ बताया नहीं। जब ज्यादा पूछताछ की तो बात बताई। बेटे ने पिता को खूब खरी खोटी सुनाई। पिता का बुढ़ापा और इज्जत को लेकर पुलिस में न जाने का फैसला किया।

बेटे ने फ़ोन सेक्स करने वाली लड़की से की मांडवली

1 228 बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

साहब ने अपना फ़ोन बेटे को दे दिया। बेटे ने फ़ोन पर उस लड़की से बात की। पैसे भेजने के बाद वीडियो डिलीट करने की गारंटी मांगी। सब कुछ तय होने पर पैसा सामने वाले दुवारा भेजे गए अकाउंट में भेज दिया गया। परिजन निश्चिंत हो गए। पर तूफान तो आना ही था।

बड़ी बहु के फ़ोन पर भेज दिया वीडियो, घर में मचा कोहराम

2 7 बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

पैसे भेजने के उपरांत भी ब्लैकमेलर का बार-बार फ़ोन आता रहा। और पैसे भेजने की मांग की जाने लगी। बेटे ने वादा याद कराया तो सामने वाला मुकर गया। बोल।। घर से सभी लोगों के नंबर उसके पास हैं। पैसे भेज दो वरना वीडियो घरवालों को भेज दिया जायेगा। बेटे ने और पैसे भेजने से मना कर दिया। लड़की ने वीडियो साहब की बड़ी बहु के व्हाट्सअप नो पर भेज दिया और हिदायद दी की अगर उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर दिया जायेगा। बहु ने वीडियो देखा तो पैरों से जमीन खिसक गई। ससुर की हरकत देख शर्मिंदगी हुई। घर में दंगल मच गया।

See also  रक्तदान: अग्रवाल युवा संगठन ने 96 यूनिट रक्तदान कर कई जिंदगियां बचाईं

उम्र के इस पड़ाव पर बात तलाक तक पहुंची

अब घर के हर शक्श को साहब की इस हरकत के बारे में जानकारी हो चुकी थी। भेजे गए सवा लाख वाली बात भी खुल गई। पति की हरकत से नाराज साहब की पत्नी उनको उल्हना देने लगी। बात तलाक तक पहुंच गई। साहब ने पत्नी से हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी तब जाकर बात सम्भली।

आईटी एक्सपर्ट ने दिया ज्ञान, हुआ काम

information Technology बुढ़ापे में डोली नियत, किया "Phone Sex", माँगा गया सवा लाख का नेग .... पढ़िए पूरा मामला

पुलिस की मदद ने ले परिजनों ने आई टी एक्सपर्ट से मदद मांगी। आईटी एक्सपर्ट ने सबसे पहले तो सहाब के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को सोशल प्लेटफार्म से हटवाया। ब्लैकमैलेर्स की जानकारी हासिल कर उनसे बात की। उनकी जनकरी साझा करने पर सामने वाले को समझ आ गया की अब उनकी दाल गलने वाली नहीं हैं। जिस मोबाइल नंबर से फ़ोन आता था उनको स्विच ऑफ कर लिया।

See also  महाकुंभ 2025: 46 करोड़ पर्यटकों ने UP को चुना, यूपी का पर्यटन होगा चरम पर; योगी के नेतृत्व में पर्यटन छू रहा नई ऊँचाइयाँ
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.