जुआरियों को पकड़ने के बाद मचा हड़कंप, चौकी इंचार्ज से की गई अभद्रता
किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर शाम प्रशिक्षु उप निरीक्षक पवन कुमार वारंटी की तलाश में निकले थे। इसी दौरान तुरकिया नहर के पास चार जुआरियों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए जुआरियों के पास से 9600 रुपए नकद और ताश की गड्डी बरामद की गई।
बताया जा रहा है कि अछनेरा क्षेत्र में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत प्रशिक्षु दरोगा पवन कुमार निकले थे। इस दौरान तुरकिया नहर के पास जुआ खेल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूचना मिलने पर क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज अफरोज़ खान भी मौके पर पहुंचे। इस बीच जुआरियों के समर्थकों ने चौकी इंचार्ज से अभद्रता की। घटना को दबाने की कोशिशें भी देखने को मिलीं।जब प्रशिक्षु उप निरीक्षक पवन कुमार से कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली गई,बातों ही बातों में चौकी प्रभारी निरीक्षक से अभद्रता की बात को स्वीकार गए लेकिन उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से परहेज़ किया और कहा कि “थाना प्रभारी से जानकारी कर लीजिए, मैं नहीं बता सकता। सामने बैठकर पूछेंगे तो बता दूंगा।”चौकी इंचार्ज से अभद्रता के मामले में उन्होंने कहा कि “वहां मौजूद लोगों ने चौकी इंचार्ज व्यारा प्रभारी से अभद्रता की।” जब पत्रकारों ने अभद्रता करने वालों और गिरफ्तार लोगों के बारे में जानकारी चाही तो वे टालते नजर आए।दूरभाष पर संपर्क करने पर व्यारा चौकी प्रभारी ने बताया कि चार जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से 9100 रुपए और ताश की गड्डी बरामद की गई है। अभद्रता करने वालों की पहचान की जा रही है।हालांकि, पुलिस के क्षेत्रीय जिम्मेदारों के बयानों में विरोधाभास साफ तौर पर देखा जा सकता है। थाना अछनेरा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि “9600 रुपए और ताश की गड्डी बरामद की गई है। कुछ पर्चियां बरामद की गई हैं।गिरफ्तारियों के बाद विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।”