- वायरल वीडियो के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
आगरा। ताजनगरी आगरा के पर्यटक बाहुल्य क्षेत्र ताजगंज में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। विगत में क्षेत्र के एक स्थान के वायरल वीडियो ने नशा माफियाओं के काले कारनामों की पोल खोली थी। इसके बावजूद उनका दुस्साहस कम नहीं हुआ है।
आपके बता दें कि बीते महीने बसई ताजगंज क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में एक घर की दहलीज पर ग्राहक को मादक पदार्थ की पुड़िया थमाई जा रही थी। वीडियो वायरल हुआ तो नशा माफिया के होश फाख्ता हो गए। अपनी गिरेबान फंसती देख वीडियो वायरल करने वाले की खोजबीन शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार जिस नशा माफिया की वीडियो वायरल हुई थी, उसके यहां विगत में छापेमारी हुई थी। इस दौरान टंकियों में मादक पदार्थ की पुड़िया बरामद हुई थी। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस स्तर से प्रभावी कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर से उसी काले धंधे को शुरू करते हुए युवा पीढ़ी को दलदल में धकेलने का कार्य किया जाने लगा। क्षेत्रवासियों ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।