वायरल वीडियो के बावजूद कार्रवाई शून्य, पीड़ित थाने के चक्कर काटने को मजबूर
शैलेश गौतम, अग्र भारत संवाददाता ,अछनेरा। थाना अछनेरा की कुकथला चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वे अब दिनदहाड़े बीच सड़क कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं, जबकि पुलिस की भूमिका मूकदर्शक जैसी नजर आ रही है। रायभा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटने की सनसनीखेज घटना सामने आई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी नामजद आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

गांव धनौली निवासी देव कुमार पुत्र मूलचंद ने थाना अछनेरा में दी तहरीर में बताया कि वह गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मजदूरी करने आगरा जा रहा था। तभी रायभा निवासी राहुल, राधे, रिंकू सहित 10–12 लोगों ने उसे रास्ते में रोक लिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से उस पर जानलेवा हमला किया और बीच सड़क लाठी-डंडों व लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा। घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे लोग तमाशबीन बने रहे।पीड़ित ने मौके पर डायल 112 कर सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची,पीड़ित ने अपने शरीर पर आई गंभीर चोटों के निशान दिखाते हुए घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दबंगों का झुंड युवक को घेरकर पीटता नजर आ रहा है। इसके बावजूद पुलिस की निष्क्रियता ने क्षेत्रवासियों को हैरान कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वायरल वीडियो और नामजद तहरीर के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही, तो आम नागरिक न्याय की उम्मीद आखिर किससे करे।पीड़ित ने बताया कि कुछ माह पूर्व भी आरोपियों ने गांव धनौली में उसके साथ मारपीट की थी। उसी रंजिश में इस बार रायभा में उसे घेरकर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अब तक मौन साधे बैठी है।सबसे चिंताजनक स्थिति यह है कि पीड़ित लगातार थाने के चक्कर काट रहा है, मगर न तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी हुई और न ही दबंगों पर कानून का शिकंजा कस पाया है। गुरुवार को पीड़ित परिवार ने एक बार फिर थाना अछनेरा पहुंचकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अछनेरा देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि वह पिछले दो दिन से अवकाश पर थे , इसलिए कार्यवाही की पूरी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।बीच सड़क दबंगई और खुलेआम पिटाई की इस घटना ने कुकथला चौकी व अछनेरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों का साफ कहना है कि यदि वायरल वीडियो के बावजूद सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो अपराधियों के हौसले और बढ़ेंगे और कानून का भय पूरी तरह खत्म हो जाएगा।
