एटा: जैथरा थाना क्षेत्र के गांव मदसुआ में गुरुवार रात को चोरी की वारदात ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। गांव निवासी अखिलेश पुत्र बृजलाल के घर आधी रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से कीमती आभूषण 1 सोने का हार, 4 सोने की अंगूठी,1 सोने की चेन, झुमकी,पायल और 30 हजार नगदी चोरी कर फरार हो गए।
घटना के वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया, जिससे किसी को कोई आहट तक नहीं हुई। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा मिला। अलमारी और संदूक तोड़े गए थे, जिनसे नगदी और जेवरात गायब थे।
घटना की सूचना तत्काल जैथरा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।