आगरा। कल्याणम फाउंडेशन का तीज उत्सव, “सावन उत्सव” के रूप में होटल ऑरेंज में मनाया गया, अराध्य शिव पार्वती जी की अराधना करते हुए कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ।
अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी को सावन और रक्षाबंधन की बधाई दी । कार्यक्रम संयोजक मनीषा सोनी ने सभी को सम्बोधित करते हुए तीज क्यू मनाई जाती है और होने वाले कार्यक्रम पर प्रकाश डाला । अंशु व मीनू जी द्वारा कराये गये गेम में सभी ने आनंद लिये । सीमा शर्मा जी ने फिल्मी पुराने गानो पर कैटवाक कराकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
कल्याणम फाउंडेशन अपने सभी कार्यक्रमों में अपनी भारतीय संस्कृति और सभायता को हमेशा याद रखता है । ढोलक की थाप पर सभी ने सावन के गीत और मल्हार पर नृत्य किया ।
निर्णायक की भूमिका में मंजरी टंडन जी व रीतु गर्ग जी ने निभाई। सचिव अलका भार्गव जी ने सभी बहनो को तीज सिंधारा देते हुए आभार व्यक्त किया । झूले पर सभी को अपने पुराने दिन याद आ गये, कार्यक्रम में डॉ अनीता भारद्वाज , दुर्गेश माहौर, नम्रता मिश्रा, अंजना असीजा , सुधा बंसल , बरखा , कमाक्षी, पायल आदि उपस्थित रहे।