सोने के बदले आरोपियों ने व्यापारी को नकली नोटों का दिया ऑफर
अंबेडकर नगर । जिले के अहिरौली थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित कटेहरी बाजार निवासी एक ज्वैलर्स व्यवसायी को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगों द्वारा उससे ढाई लाख रुपए लेकर सोना के बदले 10 लाख नकली नोट दिए जाने की कोशिश करने का मामला प्रकाश में आया है | देर शाम थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने बताया कि एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है | जिसमें पीड़ित व्यापारी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है, उस प्रार्थना पत्र के आधार पर आगे जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी | खबर लिखे जाने तक इस संदर्भ में कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था|
आरोपियों ने सस्ता सोना दिलाने का दिया झांसा
पीड़ित बालकृष्ण सोनी पुत्र राम बहाल सोनी ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के ही तिवारीपुर गांव निवासी बृजेश कुमार उर्फ चंडूली पुत्र श्यामधर तिवारी ने उसे मार्केट से सस्ता सोना दिलाने के लिए कटेहरी बाजार स्थित उसके आवास से जौनपुर ले गए|सोना के नाम पर उससे पहले ढ़ाई लाख रुपए नगद ले लिया गया|काफी देर बीत गया उसे सोना नहीं मिला तो वह रूपए की मांग करने लगा|किंतु वहां मौजूद विपक्षी उपरोक्त के अलावा उसके सात अन्य मित्रों द्वारा उसे 10 लाख रुपये की नकली नोट लेकर भाग जाने की बात कही गई|नकली नोट लेने से इंकार करने पर उसे व उसके साथ गये मंगल वर्मा को जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज देकर भगा दिया गया|
पुलिस कार्यवाही पर पीड़ित का क्या है कहना
पीड़ित ने बताया कि वह वहां से किसी तरह जान बचा कर भाग आया और गत 23 अक्टूबर को सुबह थानाध्यक्ष से मिल कर आप बीती बताते हुए एक नामजद सात अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर चला आया|बताया जाता है कि आरोपी का अपराधों से पुराना रिश्ता रहा है|इस मामले में पुलिस की भूमिका पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रही है|पीड़ित से बात करने पर उसने बताया कि अभी तक थाने पर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है इसलिए शुक्रवार को वह पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में अपनी शिकायत को ले जाने पर विवश है |