जैथरा,एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के नगला डांडे गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब छह महीने की गर्भवती महिला काजल (23) का शव संदिग्ध हालात में उसके घर पर बेड पर पड़ा मिला। मृतका के मायकेवालों ने पति उपेंद्र पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
काजल की शादी वर्ष 2020 में उपेंद्र से हुई थी, जो पहले उसकी बड़ी बहन पूजा का पति था। पूजा की मौत वर्ष 2018 में करंट लगने से हुई थी। अब काजल के परिजनों का आरोप है कि उपेंद्र की नीयत उनकी तीसरी बेटी पर थी, इसी वजह से उसने काजल की हत्या कर दी।
ससुराल से मायके गई थी काजल, पति ने समझा-बुझाकर फिर ले आया
परिजनों के अनुसार, उपेंद्र शादी के बाद से ही काजल को मारता-पीटता और प्रताड़ित करता था। इससे तंग आकर काजल मायके मोहल्ला चौहट्टा, थाना शमसाबाद, जिला फर्रुखाबाद चली गई थी। बीते सोमवार को उपेंद्र ससुराल पहुंचा और परिजनों को समझा-बुझाकर काजल को साथ ले आया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका की बहन रानी ने बताया कि शनिवार की शाम गांव में एक दावत थी। काजल भूखी थी, उसने अपनी आपबीती भी बताई थी। रानी ने दावत में चलने को कहा, लेकिन काजल ने मना कर दिया। जब रानी लौटी, तो काजल मृत अवस्था में बेड पर पड़ी मिली। उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे।
रानी का आरोप है कि उपेंद्र ने पहले भी उसकी बहन पूजा की हत्या की थी और अब काजल को भी मार डाला। इतना ही नहीं, अब वह 10 वर्षीय छोटी बहन नैना से शादी करना चाहता था।
पहली पत्नी के भी दो बच्चे
बताया जा रहा है कि आरोपी उपेंद्र की पहली पत्नी पूजा से दो बच्चे हैं—एक सात साल की बेटी और दूसरी पांच साल की। काजल की मौत के बाद अब परिवार में डर और सदमे का माहौल है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका का शव बेड पर मिला। फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। मृतका के भाई गौरव ने कहा कि उपेंद्र ने पहले भी काजल को मारा था, तब पंचायत के समझाने पर बहन की शादी कर दी गई थी। अब उसने जान ही ले ली। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति उपेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।