इस वर्ष किए सेवा कार्यो को भी किया रेखांकित
आगरा। लायंस क्लब स्पार्कल सुरभि का द्वितीय अधिष्ठापन समारोह संजय प्लेस स्थित एक होटल में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि फर्स्ट वी डी जी पी के जैन थे।
कार्यक्रम में अधिष्ठापन अधिकारी स्वाति माथुर, पूर्व गवर्नर शशि गुप्ता, लायन राकेश सिंघल, लायन रविंद्र शाह की उपस्थिति में क्लब सदस्यों को अधिष्ठापित किया गया। मौजूदा सत्र की अध्यक्ष सुषमा मंगल ने इस वर्ष के किए गए सेवा कार्यों का विवरण दिया। सेवा कार्य के अंतर्गत 88000 का चैक दो कन्याओं की पढ़ाई के लिए , रोजगार के लिए तीन सिलाई मशीन, पृथ्वी को प्रदूषणसे बचाने के लिए E-waste सेवा में अनेक इलेक्ट्रॉनिक सामान हिंदुस्तान ई वेस्ट मैनेजमेंट को दिया गया । कार्यक्रम को चार्टर प्रेसिडेंट लायन राजरानी गांधी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर सेक्रेटरी संगीता सुराना, कोषाध्यक्ष स्नेह अग्रवाल , शशि चौधरी मंजू गुप्ता, शिल्पा सिंगल , बबली, पुष्पा संगीता, अनीता बंसल रेनू , साधना , अनीता, बबीता, माला सिंघल, कल्पना उमा बंसल लिओ क्लब की अध्यक्ष आशवी गांधी आदि उपस्थित रहे।