झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
ईंटेरना एलिगेंस गिफ्ट गैलरी का शुभारंभ
झांसी। जन्मदिवस, हो ग्रह प्रवेश अब शुभ कार्यों में बहरीन विदेशी गिफ्ट देने के लिए अब आपके शहर में खुल गया इटीरना एलिगेंस गिफ्ट गैलरी।
झांसी के कचहरी चौराहे से सदर बाजार रोड जिला पंचायत कार्यालय के सामने बेहतरीन गिफ्ट से सजी इतरना एलिगेंस गिफ्ट सेंटर का सोमवार को शुभारंभ माही चित्रांश ने किया। इस दौरान संचालक सारिका सक्सेना ने कहा कि उनके यहां देश विदेशों ओर बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा बनाई गई गिफ्ट सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध है। शुभारंभ के मौके पर शुभारंभ माही चित्रांश मोना चौरसिया, निरूपा राय, अश्वनी, ऋचा, नितिन, गौरव बुंदेला, तीसर, धर्मेंद्र गुर्जर, प्रिंस यादव, महक, रिया आदि उपस्थित रहे।
