हवेली वाले हनुमान मंदिर पर दो दिवसीय मेले का शुभारंभ,विधायक प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Jagannath Prasad
1 Min Read

किरावली।फतेहपुर सीकरी के गाँव सहनपुर में स्थित विख्यात हवेली वाले हनुमानजी मंदिर पर एतिहासिक दो दिवसीय मेले का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। इस मेले का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि और फतेहपुर सीकरी लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. रामेश्वर चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।डॉ. रामेश्वर चौधरी ने उद्घाटन के दौरान बताया कि यह पावन भूमि, जो राजस्थान सीमा के नजदीक है, ताल वाले बाबा और हवेली वाले हनुमान बाबा के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। इन मंदिरों में भक्तों की अटूट आस्था है और उनके दिव्य प्रताप से यह स्थल विशेष रूप से पूजनीय है।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछले वर्ष विधायक चौधरी बाबूलाल ने इस मंदिर के विकास के लिए 1 करोड़ 18 लाख रुपये स्वीकृत कराए थे, ताकि मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके और आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में सुनील कुमार पाराशर, श्याम बिहारी पाराशर, वीरी सिंह, मोहन सिंह, टिकेंद्र सिंह, छिद्दी वर्मा, राजेश, जीतू, सुखपाल सिंह कोली, गुड्डू गद्दी, करतार सिंह, और दिनेश मास्टर आदि शामिल थे।

See also  किरावली और अछनेरा में शांतिपूर्ण रहा मतदान
See also  किरावली और अछनेरा में शांतिपूर्ण रहा मतदान
Share This Article
Leave a comment