आगरा: आयकर विभाग ने बुधवार को आगरा के चौबे जी फाटक स्थित ओम ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और रोशन कॉम्प्लेक्स में छापेमारी की। टीम ने फर्म के आय-व्यय से जुड़े दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।
छापेमारी की जानकारी मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया। आसपास की अधिकांश दुकानें बंद हो गईं। आयकर विभाग की टीम में करीब 10 लोग शामिल थे। टीम ने फर्म के कार्यालयों में कई घंटे तक जांच की।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फर्म पर टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। इस शिकायत की जांच के लिए छापेमारी की गई है। जांच के दौरान फर्म के आय-व्यय से जुड़े कई दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
ओम ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड अजय अवागढ़ नामक व्यक्ति की है। अजय अवागढ़ आगरा के सोने-चांदी के बड़े कारोबारी हैं। उनकी कंपनी आगरा में सोने-चांदी के व्यापार में काफी सक्रिय है।
आयकर विभाग की छापेमारी से आगरा के सोने-चांदी के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारियों को आशंका है कि आयकर विभाग की छापेमारी अन्य कारोबारियों के यहां भी हो सकती है।