विछवां /मैनपुरी – eo96विकासखंड सुल्तानगंज के ब्लॉक प्रांगण में खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र मिश्रा ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर वीडियो बृजेश अवस्थी नवनीत कुमार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कश्मीर सिंह के अलावा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ पपेंद्र कुमार मौजूद रहे। थाना बिछवा में थाना अध्यक्ष आशीष दुबे ने ध्वजारोहण कराया। क्षेत्र के आर एस ग्लोबल अकैडमी जिरौली में राजन चौहान ने बृजनंदन सिंह ने ध्वजारोहण कराया। पंडित देवी दयाल स्टडी ऑफ़ हायर एजूकेशन जिरौली में आलोक दीक्षित अमित दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। मां ईश्वरीदेवी उन्हार सिंह डिग्री कॉलेज में सुखबीर सिंह यादव ने ध्वजारोहण रोहण किया। श्री एस एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल तिसौली में विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर राघव दीक्षित केशव सोनम दीक्षित मौजूद रही। शहीद आरएनएस स्कूल जिरौली के छात्राओं ने रैली निकाली जिसे थाना अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखाकररवाना किया। रौनक चौहान ने ध्वजारोहण किया। आर डी इंटर कॉलेज बिछवा में सतेंद्र सिंह शाक्य ने ध्वजारोहण किया। गांव सुल्तानगंज में टीटू दुबे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तिरंगा यात्रा निकाली जो विभिन्न गांव से घूमने के बाद बाजार में जाकर समापन हुई।