गाजियाबाद | भारत सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों की सूची संबंधित राज्य पुलिस की वेबसाइट पर आम जनमानस की सुविधा की दृष्टि से अपलोड करने की व्यवस्था की गई है | लेकिन कभी-कभी इसमें कमियां भी देखने को मिल जाती हैं |
मौजूदा मामला पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद का है जहां एसीपी कवि नगर का प्रभार देख रहे रितेश त्रिपाठी का तबादला कमिश्नरेट के एक अन्य जोन में हो गया है और उनके स्थान पर एसीपी ट्रैफिक का पदभार संभाल रहे अभिषेक श्रीवास्तव को एसीपी कवि नगर का प्रभार दिया गया है | लेकिन यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जब आप गाजियाबाद में तैनात अधिकारियों की सूची देखते हैं तो वहां पर अभी भी वही पुरानी जानकारी अपडेट है | निश्चित रूप से वेबसाइट पर अधिकारियों की जानकारी और उनका सीयूजी नंबर उपलब्ध होने से आम जनमानस की पहुंच अधिकारियों तक हो जाती है | कई बार फोन कॉल के माध्यम से ही कई सारे मामलों का निपटारा भी हो जाता है | ऐसे में जरूरी है कि वेबसाइट को अपडेट रखा जाए |