बरसाना नगर पंचायत की पहलः फोन पर करें शिकायत, तीन दिन में होगा निस्तारण; लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर

बरसाना नगर पंचायत की पहलः फोन पर करें शिकायत, तीन दिन में होगा निस्तारण; लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर

Saurabh Sharma
2 Min Read

मथुरा। आदर्श नगर पंचायत बरसाना ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। नगर पंचायत की ओर से कहा गया है कि इस नम्बर पर नगर पंचायत क्षेत्र का कोई भी सदस्य शिकायत दर्ज करा सकता है। तीन दिन के अंदर समस्या का यथोचित निस्तारण सुनिश्चित  कर दिया जाएगा।

चेयरमैन प्रतिनिधि ने पदम फौनी ने शिकायत दर्ज करने की अपील करते हुए बरसाना वासियों से कहा कि क्षेत्र में पंचायत के अधीन सभी प्रकार की शिकायत को इस नंबर पर कॉल करके दर्ज किया जा सकेगा, जिसका तीन दिन के भीतर आदर्श नगर पंचायत की ओर से समाधान किया जाएगा।

See also  आगरा : थाना अछनेरा क्षेत्र में अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी।

चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने बताया पंचायत में कई गांवों के शामिल हो जाने के बाद से फोन के जरिए चेयरमैन या अन्य किसी कर्मचारी और अधिकारी के पास आने वाली शिकायती कॉल को व्यस्तता के कारण उठा पाना संभव नहीं हो पाता और बाद में समस्या के के लिए कॉल किए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर अत्यंत पीड़ा होती है। इसलिए सभी की सुविधा के लिए यह सरकारी नंबर जारी किया गया है कि बरसाना वासियों को अपनी समस्या के लिए अपना जरूरी कार्य न छोड़ कर आना पड़े और आपके क्षेत्र में हो रही समस्या पर की गई शिकायत का समाधान शीघ्र अतिशीघ्र किया जा सके।

See also  बिल पास होने के 24 घंटे में सरकार में बड़ा बदलाव, सीएम केजरीवाल ने लिया ये फैसला

उन्होंने बताया कि समन्वय स्थापित हो इस पर बोर्ड की मीटिंग में तय करके आदर्श नगर पंचायत स्तर पर नंबर जारी किया गया है।

See also  आगरा में G-20 डेलिगेशन का जोरदार स्वागत :एयरपोर्ट पर तिलक लगाया, रथ पर निकले, रास्ते भर फूलों की हुई बारिश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement