किरावली। ब्लॉक अछनेरा के गांव गढ़ीमा में गांव के अंदर बह रहे बड़े और खुले नाले ने एक मासूम बालक की जान ले ली।
बताया जाता है कि कुनाल(2) पुत्र सत्यप्रकाश, शुक्रवार सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। किसी समय वह अचानक नाले में गिर गया। परिजनों ने काफी देर तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कुछ ग्रामीणों का शक नाले पर गया तो आनन फानन में नाले के अंदर कुनाल को खोजने के प्रयास शुरू हो गए। काफी दूरी तक खोजने के बाद आखिरकार नाले के अंदर कुनाल का मृत शरीर मिल गया। आनन फानन में उसको बाहर निकालकर सीएचसी अछनेरा पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। पूर्व प्रधान सुखवीर सिंह ने बताया कि नाले के ऊपर से होकर आवागमन का उचित साधन नहीं है। सम्बंधित विभाग द्वारा इस पर पुलिया निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं।
विगत में भी हुए हादसे
ग्रामीणों के मुताबिक नाले में यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है। छह माह के मासूम बालक वीरू पुत्र अतर सिंह की मौत हो चुकी है। 10 दिन पहले भी डेढ़ वर्ष का बालक नवल किशोर इसी नाले में गिर गया था, सतर्क ग्रामीणों ने उसको तुरंत बाहर निकाल लिया।