आगरा के देवीराम मिठाई भंडार से खरीदी गई मिठाई में कीड़े मिलने की घटना ने खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। दीपावली से पहले चलाए जा रहे मिलावटखोरी विरोधी अभियान की खानापूर्ति का मामला, जिसमें विभाग बड़े व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहा है। जानें इस मुद्दे पर विभाग की स्थिति और ग्राहकों की चिंताएं।
आगरा। दीपावली के त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बावजूद, ताजा मामला देवीराम मिठाई भंडार का सामने आया है, जहां मिठाई में कीड़े निकलने की जानकारी मिली है।