आगरा (जैतपुर)। सोमवार देर रात कंकरखेड़ा थाने के हाईवे चौकी तैनात बाह के दरोगा मुनेश सिंह (50) को कार लूटकर भाग रहे बदमाशों ने सीने में गोली मार दी। मंगलवार को गाजियाबाद के मैक्स हॉस्पीटल में उनका ऑपरेशन हो गया है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गये हैं।
चित्राहाट के बली का पुरा (मलियाखेडा का मजरा) हाल निवासी आशफाबाद फिरोजाबाद गांव के दिमान सिंह के बेटे मुनेश सिंह आज कल मेरठ के कंकरखेडा थाने की हाइवे चौकी पर बतौर प्रभारी तैनात थे।
पुलिस के मुताबिक हाइवे स्थित एचआर गार्डन मंडप के बाहर से सोमवार देर रात तीन बजे खुर्जा के सोनू सैनी की कार बदमाशों ने लूट ली। कार में सो रहे सोनू सैनी को पटक गये। कार में लगे जीपीएस की मदद से दारोगा मुनेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी।
घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। सीने में गोली लगने से मुनेश सिंह घायल हाे गये। उन्हें पुलिस ने गाजियाबाद के मैक्स हॉस्पीटल में भर्ती कराया। वारदात की सूचना पर गांव से मुनेश सिंह के भाई वीरेन्द्र सिंह, चचेरे भाई सुधीर गुर्जर, चाचा माखन सिंह, नरेश सिंह आदि हॉस्पीटल पहुंच गये। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन हो गया है।