दारोगा ने वर्दी पर अबीर पड़ने पर महिलाओं से की अभद्रता, दिखाया खाकी का रौब

1 Min Read

बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लाहिलवारा गांव में मंगलवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दारोगा पर अबीर.गुलाल पड़ गया। जिस पर दारोगा ने महिलाओं के साथ अभद्रता की। इसे लेकर आयोजकों ने प्रतिमाएं थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया।

यह है पूरा मामला

लहिलवारा और खरीयहवा गांव की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थीं। इसमें एसएसआई सुरेंद्र प्रसाद की ड्यूटी लगी थी। नाचने गाने वाले युवक और महिलाएं अबीर.गुलाल उड़ा रही थीं। अबीर से दरोगा की वर्दी खराब हो गई, जिसपर दरोगा ने महिलाओं को अपशब्द बोल दिए।

यह जानकारी जब आयोजकों को हुई तो उन्होंने थाने के सामने प्रतिमाएं रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि प्रतिमाओं के आयोजक मंडल की महिला सदस्यों को दरोगा ने गाली दी।

इस मामले में थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया की एसएसआई के वर्दी के ऊपर अबीर पढ़ने पर वह नाराज होकर मौजूद लोगों से अभद्र भाषा में बात करने लगे। मौके पर हमने जाकर समझाया और मामला शांत कराया। प्रतिमाएं विसर्जन करा दी गई हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version